scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रंप पर हो सकता है बड़ा एक्शन, संविधान के 25 संशोधन के तहत कार्रवाई की मांग

ट्रंप पर हो सकता है बड़ा एक्शन, संविधान के 25 संशोधन के तहत कार्रवाई की मांग

अमेरिकी संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की हिंसा की चारों तरफ निंदा हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग तेज होने लगी है. अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर और शीर्ष डेमोक्रेट नेता नेंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के पद से हटाने की मांग की है. डेमोक्रेट नेता नेंसी पेलोसी ने कहा है कि अगर ट्रंप को 25वें संशोधन के तहत नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस महाभियोग के साथ आगे बढ़ सकती है. हालांकि ट्रंप के पास राष्ट्रपति के पद पर बने रहने का दो सप्ताह से कम का समय है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In the immediate aftermath of Donald Trump supporters storming the US Capitol building, which houses both the US Senate as well as the House of Representatives, there are calls by many to either impeach President Trump or invoke the 25th Amendment. This amendment lays out how a US president and vice president may be succeeded or replaced.Watch the video for more infornmation.

Advertisement
Advertisement