अमेरिका में एक बार फिर तूफान ने तबाही मचाई है. मिसौरी के जोपलिन शहर पर बरसा है तूफानी कहर. तूफान ने जोपलिन शहर को बुरी तरह से प्रभावित किया है. मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और सड़कों का आलम ये है कि हर जगह पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं.