यूरोपीय देश ग्रीस के जंगलों में आग ने तबाही मचा रखी है. राजधानी एथेंस के पास के जंगलों में लगी इस आग से निपटने के लिए फायर फाइटर्स  लगातार लगे हुए हैं. आग बुझाने के काम में हेलीकॉप्टर और प्लेन की भी मदद ली जी रही है.