scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग के 15वें द‍िन भी तबाही जारी, रूस को कैसे रोकेगा यूक्रेन, जान‍िए

Russia-Ukraine War: जंग के 15वें द‍िन भी तबाही जारी, रूस को कैसे रोकेगा यूक्रेन, जान‍िए

रूस-यूक्रेन युद्ध के 14 दिन हो चुके हैं. जबसे रूसी सेना यूक्रेन में दाखिल हुई है तभी से उसका मकसद है यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसना, उस पर कब्जा करना और ये जंग जीतना. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. कयास लगाए जा रहे थे कि ये जंग 3-4 दिनों में खत्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि यूक्रेन अब इस जंग को अपनी इच्छा शक्ति के बल पर लड़ रहा है. रूस के लगातार हमलों से जेलेंस्की भी त्रस्त हो चुके हैं, वो अपने सारे हथकंडे अपना चुके है. लेकिन ना तो पश्चिमी देशों से मदद मिल रही है और ना ही यूक्रेन हार मानने को तैयार है. ऐसे में सवाल उठता है कि यूक्रेन आखिर क्या करेगा, कैसे रोकेगा रूस के हमले.

Both the Ukrainian army and local civilians have arrived in Kyiv to stop and fight the Russian army. It is being said that Ukraine is now fighting this war on the strength of its will. Zelensky has also been plagued by the constant attacks of Russia, he has adopted all his tactics. But neither there is help from western countries nor Ukraine is ready to give up. In such a situation, the question arises that what will Ukraine do, how will it stop Russia's attacks?

Advertisement
Advertisement