China के Scientist ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. यहां Jiyangshi State के Scientist को Dinosaur का एक पूरी तरह Developed Egg मिला है. Scientist की मानें तो ये Egg उस स्टेज में था जिसे फोड़कर Dinosaur बाहर निकलने वाला था. ये ठीक वैसा ही है, जैसे किसी अंडे में से मुर्गी निकलती है. यह Egg South China के Ganjheo में मिला था. Researchers का कहना है कि Embroys कम से कम 66 Million साल पुराना हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह एक दंतहीन थेरोपोड डायनासोर या फिर Oviraptorosaurs का भ्रूण हो सकता है. ओविराप्टोरोसोर (Oviraptorosaurs) का मतलब अंडे चुराने वाली छिपकली होता है.