अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भव्य स्वागत की तैयारी पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ट्रंप कोई भगवान हैं जो उनके स्वागत में 70 लाख लोग खड़े होंगे. ट्रंप के दौरे में ट्रेड डील ना होने की बात पर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है. ट्रंप को लेकर जितना जोश गुजरात में है, उससे भी कई गुना उत्साह अमेरिकी राष्ट्रपति के दिल में है. इतना बड़ा जैनसैलाब शायद ही ट्रंप ने अमेरिका में देखा हो. लेकिन ट्रंप को लेकर कांग्रेस के मन में ऐसा उत्साह नहीं. कांग्रेस ने ट्रंप के लिए इस तरह के स्वागत बंदोबस्त पर सवाल उठाए हैं.