scorecardresearch
 
Advertisement

Donald Trump समर्थकों का खौफ! देखें कैसे किले में तब्दील हुआ America का Capitol Hill

Donald Trump समर्थकों का खौफ! देखें कैसे किले में तब्दील हुआ America का Capitol Hill

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा गार्ड और बैरिकेड्स लगे हैं. वॉशिंगटन में लोग कम और गार्ड ज्यादा हैं. अमेरिकी संसद भवन के बादर सन्नाटा है. आम लोगों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा है, नेता कायब हैं. ये सब देख के सवाल उठता है कि आखिर वॉशिंगटन में इतनी सुरक्षा क्यों है? इस सवाल का जवाब है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप के समर्थक एक बार फिर 6 जनवरी जैसी हरकतें कर सकते हैं. अमेरिकी सुरक्षा ऐजेंसी FBI का मानना है कि ट्रंप के समर्थक हर राज्य में हिंसा कर सकते हैं. इस वीडियो में देखें कैसे ट्रंप के समर्थकों के डर से किले में तब्दील हुआ कैपिटल हिल.

Members of the National Guard gather at the Capitol Visitor Center in Washington as the House of Representatives impeach President Donald Trump, a week after a mob of Trump supporters stormed the US Capitol. Hundreds of National Guard troops hold inside the Capitol Visitor's Center to reinforce security at the Capitol in Washington. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement