डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले ने अमेरिका में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ट्रंप ने पहली बार टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग नहीं किया और इसी दौरान उन पर हमला हुआ. गोली उनके कान को छूकर निकल गई, जिससे उनकी जान बच गई. इस घटना के बाद ट्रंप के समर्थकों में उबाल है और कई डेमोक्रेट्स भी अब रिपब्लिकन बनने की सोच रहे हैं. आगामी चुनावों में ट्रंप को इससे बड़ा फायदा हो सकता है.