डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और तुरंत कई बड़े एलान किए. उन्होंने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने, अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई करने, ऊर्जा क्षेत्र में नई नीतियां लाने और पनामा नहर को वापस लेने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की. ट्रंप ने अपने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' के नारे को दोहराते हुए कहा कि वे अमेरिका को फिर से मजबूत और समृद्ध बनाएंगे. उनके इन फैसलों से अंतरराष्ट्रीय संबंधों और अमेरिकी नीतियों पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है.