scorecardresearch
 
Advertisement

Donald Trump की नई चुनौतियां: Panama Canal पर China को चेतावनी, Mexico से टकराव

Donald Trump की नई चुनौतियां: Panama Canal पर China को चेतावनी, Mexico से टकराव

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने पनामा नहर को वापस लेने की बात कही और चीन को चेतावनी दी. साथ ही, मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' करने की घोषणा की. ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताया और ग्रीनलैंड खरीदने की इच्छा जताई. इन बयानों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़े होने की संभावना है. ट्रंप की इन नीतियों पर अमेरिका में भी मतभेद दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement