scorecardresearch
 
Advertisement

US Eelection 2020: चुनावी समर में ट्रंप को क्यों सता रहा है धांधली का डर?

US Eelection 2020: चुनावी समर में ट्रंप को क्यों सता रहा है धांधली का डर?

भारत में ये शाम का वक्त है तो अमेरिका में नया सबेरा हो रहा है. वहां सत्ता की तस्वीर भी बदल रही है. कौन होगा वहां का राष्ट्रपति, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. अमेरिकी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि चुनावों का परिणाम सामने आए और सस्पेंस खत्म हो. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन की तस्वीर भले ही दिखने लगी हो, लेकिन भारत के लिए परिणामों से ज्यादा अहम दोनों देशों की दोस्ती है. जब रिपब्लिकन ने सत्ता संभाली तो भी और जब डेमोक्रेट्स ने शासन किया तब भी. दोनों सूरत में हिन्दुस्तान अपने दोस्त अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत करता रहा है. देखिए अमेरिकी चुनावों पर बेहद खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement