रूस-यूक्रेन युद्ध के 55वें दिन एक बार फिर पूरे यूक्रेन में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. यूक्रेन पर रूसी सेना ने हमले और तेज कर दिए हैं. इसी बीच कीव के पास के शहर इरपिन में नए कब्रिस्तान का खुलासा हुआ है. ड्रोन से ली गई तस्वीर में 269 लोगों की कब्र नजर आई है. बताया जाता है कि ये सारे लोग रूस के हमले में मारे गए. देखें
Ukrainian investigators have examined new graves of 269 dead bodies in Irpin, near Kyiv, since the town was taken back from Russian forces. Watch video.