scorecardresearch
 
Advertisement

China के Chang'e-5 ने Moon पर फहराया झंडा, नमूना लेकर धरती की ओर हुआ रवाना

China के Chang'e-5 ने Moon पर फहराया झंडा, नमूना लेकर धरती की ओर हुआ रवाना

चीन का चंद्रयान चांग ई-5 चांद की सतह से नमूने एकत्रित कर धरती की ओर रवाना हो गया है. चीनी अंतरिक्ष एजेंसी ने दावा किया है कि उसका यान चंद्रमा की सतह से कामयाबी के साथ टेक ऑफ कर गया है. टेक ऑफ के पहले यान ने चीन के झंडे को चंद्रमा की सतह पर फहराया भी है. अमेरिका और रूस के चीन चंद्रमा की सतह से मिट्टी के नमूने लेने वाला तीसरा देश बन गया है. इससे पहले 24 नवंबर को दक्षिणी चीन के वेनचांग स्टेशन से यान को छोड़ा गया था. यान को चांद तक पहुंचाने के लिए चीन ने अपनी सबसे शक्तिशाली रॉकेट लांग मार्च-5 रॉकेट का इस्तेमाल किया. ये रॉकेट तरल केरोसिन और तरल ऑक्‍सीजन की मदद से चलता है. चीन का ये महाशक्तिशाली रॉकेट 187 फुट लंबा और 870 टन वजनी है.

China became the second nation to plant its flag on the Moon after United States. Earlier, the US planted the first flag on the Moon during the Apollo mission in 1969. In the Apollo programme, which first put men on the moon, the US landed 12 astronauts over six flights from 1969 to 1972, bringing back 382 kg (842 pounds) of rocks and soil. On Friday, the China National Space Administration (CSNA) released pictures of Chinese flag placed on the lunar surface.

Advertisement
Advertisement