धरती की डरावनी हलचल ने एक बार फिर दुनिया को दहशत में डाल दिया है. बुधवार को भूकंप से कई देशों में मचे हड़कंप के बाद अमेरिका भी भूकंप के झटकों से थर्रा उठा है. मध्य अमेरिकी देश के मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी 6.4 तीव्रता वाले झटकों से हिल गई.