20 साल बाद धरती का एक दुश्मन आएगा. इस बात की उम्मीद कम है कि यह दुश्मन कोई असर डाल पाएगा लेकिन, वो 7 साल बाद फिर लौटेगा और तब जो होने की आशंका है उसे विनाश कह सकते हैं. क्योंकि उसके साथ हो सकती है एक ख़तरनाक टक्कर. इस उल्का पिंड का नाम है एपोफिस.