Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान एक बड़ी आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है और कोई भी देश को संकट से निकालने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है. पाकिस्तान में हालाता ना पुरानी सरकार के काबू में थे और शाहबाज की नई सरकार लगाम लगा पा रही है. महंगाई ने जीना मुहाल कर रखा है और ताजा-फैसला एक झटके में 30 रुपए तक तेल के भाव बढाने वाला है. पेट्रोल 180 रुपए लीटर के भाव है तो डीजल 175. सवाल ये है कि क्या इकॉनमी के फ्रंट पर फेल श्रीलंका की तरह पाकिस्तान भी सिविल वॉर का मैदान ना बन जाए. देखें वीडियो.
Pakistan is facing a major economic slowdown and no country is ready to take the responsibility of getting the country out of trouble. Fuel prices also hiked in Pakistan. Watch this video to know more.