scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग से रूस की हालत खस्ता, यूक्रेन को भी हुआ जीडीपी का 4 गुना नुकसान

Russia-Ukraine War: जंग से रूस की हालत खस्ता, यूक्रेन को भी हुआ जीडीपी का 4 गुना नुकसान

पूरी दुनिया सोचती रही कि पुतिन का प्लान है यूक्रेन का सत्ता परिवर्तन, पूरी दुनिया ये सोचती रही कि पुतिन नाटो और अमेरिका को यूक्रेन की जमीन से बाहर करना चाहते हैं. लेकिन पुतिन का प्लान इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. ये है पुतिन का मातृभूमि प्लान. लेकिन क्या आप जानते हैं दो महीने से उपर चलती आ रही इस जंग में दोनों देश भारी नुकसान से गुजर रहे है. युद्ध में हार जीत के यही पैमाने होते हैं. किसने किसे कितना नुकसान पहुंचाया. यूक्रेन जहां शहर दर शहर तबाह हो रहा है, वहीं रूस भी भारी नुकसान झेल रहा है. जंग की वजह से दोनों ही देशों की जीडीपी में भारी गिरावट आई है.

This is the measure of victory and defeat in war. Who harmed whom and how much? While Ukraine is being destroyed city after city, Russia is also suffering heavy losses. Due to the war, there has been a huge decline in the GDP of both the countries.

Advertisement
Advertisement