scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Economy Crisis: अर्थव्यवस्था चौपट, खाने के लिए भी हाहाकार, देखें कितने बदतर हालात

Sri Lanka Economy Crisis: अर्थव्यवस्था चौपट, खाने के लिए भी हाहाकार, देखें कितने बदतर हालात

Sri Lanka Economy Crisis: श्रीलंका के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल 2021 तक श्रीलंका के ऊपर कुल 35 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज था जो एक साल में बढ़कर अब 51 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है. श्रीलंका के पास पैसों की इतनी भारी कमी हो चुकी है कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका को अपने पास रखे गोल्ड रिजर्व में से आधे बेचना पड़ा है. श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के पास 2021 की शुरुआत में 6.69 टन सोने का भंडार था जिसमें से 3.6 टन सोना बेचा गया. इस वीडियो में देखें कैसे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था हुई चौपट, खाने के लिए भी मचा हाहाकार.

Water, milk, medicines and other basic necessities are in short supply as crisis deepens in Sri Lanka. Watch this video to know the ground reality of Sri Lanka.

Advertisement
Advertisement