मौत जब आती है तो सोचने-समझने की मोहलत नहीं देती. पलक झपकते ही हो जाता है भयानक से भयानक हादसा. इक्वाडोर में हवा में कुछ ऐसा ही हादसा हुआ, जब सेना की परेड के दौरान हवा में हेलिकॉप्टर लहराने लगा और पंद्रह सेकेंड के अंदर उसके परखच्चे उड़ गए.