फ्रांस का एफिल टावर ऐसे जगमगाया जैसे पेरिस में दीवाली आ गई हो. आजकल रोशनी में नहाए एफिल टावर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. मौका है एफिल टावर के 120वीं वर्षगांठ का. तरह-तरह की लाइटों से रौशन कि गए एफिल टावर को देखने दुनिया के कई देशों से लोग जुटे हैं.