सीरिया के कोबानी में तीन साल के एलन की मौत ने दुनियाभर को गमगीन कर दिया. महज तीन साल के इस बच्चे ने आखिरी वक्त पर अपनी नन्ही सी जुबीन से यही कहा कि डैडी आप अपनी जान बचाओ.