अमेरिकी मीडिया और सोशल मीडिया पर एलोन मस्क पर नाज़ी सैल्यूट करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद हुई रैली में मस्क ने भाषण दिया और लोगों को अभिवादन किया. उनके इस जेस्चर को हिटलर के नाज़ी सैल्यूट से तुलना दी जा रही है. मस्क ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि 'हर कोई हिटलर है' वाला जुमला अब पुराना हो चुका है. VIDEO