scorecardresearch
 
Advertisement

Elon Musk Buys Twitter: टि्वटर के नए मालिक बने एलन मस्क, सीईओ पराग अग्रवाल का क्या होगा?

Elon Musk Buys Twitter: टि्वटर के नए मालिक बने एलन मस्क, सीईओ पराग अग्रवाल का क्या होगा?

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए. मस्क ने 43 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया. ट्विटर में मस्क की हिस्सेदारी पहले 9 फीसदी की थी. इस सौदे के तहत अब ट्विटर के हर शेयरधारक करीब 54 डॉलर प्रति शेयर मिलेंगे. मस्क के ट्विटर बॉस बनने के बाद पराग अग्रवाल के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं. सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि मस्क के अधीन आने के बाद कंपनी का भविष्य अंधकार में है. ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को कहा है कि जल्द ही मस्क कंपनी के कर्मचारियों के साथ मुलाकात करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे. पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट कहा कि ट्विटर पूरी दुनिया में प्रासंगिक और प्रभावी है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है.

The owner of the Tesla company Elon Musk has now become the owner of the Twitter company also. Musk has bought the company for 43 billion dollars. Now questions are being asked about the future of Twitter CEO Parag Agrawal. Watch this report.

Advertisement
Advertisement