scorecardresearch
 
Advertisement

'Putin को रोका नहीं गया तो तबाह हो जाएगा यूरोप', Ukraine President Zelensky के बयान के क्या हैं मायने?

'Putin को रोका नहीं गया तो तबाह हो जाएगा यूरोप', Ukraine President Zelensky के बयान के क्या हैं मायने?

रूसी सेना ने राजधानी कीव के बाहर इरपिन शहर में भी शनिवार को सैन्य अस्पताल पर बमबारी की गई है. इरपिन शहर में सुबह से ही रूसी सैनिकों ने जबर्दस्त गोलाबारी की है. यहां सुबह से ही एयर रेड साइरन भी बज रहे हैं. यूक्रेन में जैपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट के करीब धमाकों के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़लेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की है. साथ ही ब्रिटेन के पीएम बोरिस जोहन्सन, जर्मन चांसलर ओलोफ शुल्ट्ज़ समेत कई नेताओं को भी फोन किए. साथ ही अपने ताजा वीडियो सन्देश में ज़लेंस्की ने कहा कि यदि अब भी नहीं जागे और परमाणु संयंत्र में धमाका हुआ तो यूरोप तबाह हो जाएगा.

Ukrainian President Zalensky spoke to US President Joe Biden on the phone after the explosions near the Zaporizhia nuclear plant in Ukraine. Also called many leaders including UK PM Boris Johnson, German Chancellor Olof Schultz. Also, in his latest video message, Zalensky said that Europe would be destroyed if he did not wake up now and the nuclear plant exploded.

Advertisement
Advertisement