scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban पर भरोसा नामुमकिन! कहीं लोगों के सरेआम काटे गए बाल, कहीं भाग रहे शख्स पर की फायरिंग

Taliban पर भरोसा नामुमकिन! कहीं लोगों के सरेआम काटे गए बाल, कहीं भाग रहे शख्स पर की फायरिंग

काबुल में काबिज होने के बाद तालिबान ने कल पहली प्रेस कांफ्रेंस की और दुनिया को यकीन दिलाने की कोशिश की कि किसी को खौफ खाने की जरुरत नहीं है..महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. सरकार अफसरों को नहीं सताय़ा जाएगा लेकिन प्रेस काँफ्रेंस के बाद काबुल से जो तस्वीरें आई वो तालिबान के दावे की धज्जियां उड़ा रहा है. तालिबान के आतंकियों ने कहीं लोगों के सरेआम बाल काटे, कहीं भाग रहे शख्स पर फायरिंग. आम लोगों की जिंदगी बदतर से बदतर होते जा रही है. ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान छोड़ने के लिए अपना जान भी जोखिम डालने को तैयार है. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Taliban completely take over Afghanistan, with this their excesses have also started. The Taliban spokesman assured of a new and changed Taliban rule in the country. But the pictures coming out are telling a different story. Watch video.

Advertisement
Advertisement