ब्रह्मांड के रहस्य की खोज के लिए किया जा रहा महाप्रयोग रुक गया है. ऐसा महामशीन के ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण हुआ है. जेनेवा में किये जा रहे इस महाप्रयोग पर दुनिया भर की नजरें लगी हुईं हैं. महामशीन 'लार्ज हेड्रोन कोलाइडर' में प्रयोग 10 सितंबर को शुरू हुआ था.