इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है. कोरोना के बाद ब्यूबोनिक प्लेग ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से निकले ब्यूबोनिक प्लेग को नए महामारी के रूप में देख रही है. दावा किया जा रहा है कि ब्यूबोनिक प्लेग हवा से फैलने वालो रोग है. क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई देखिए इस वीडियो में.