तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में भागमभाग रही. जान बचाने के लिए लोग एयरपोर्ट की ओर भागने लगे. धमाके के बाद अब एयरपोर्ट पर भी मौत का साया है, मातम है, गम है. काबुल एयरपोर्ट की ताजी तस्वीर देखें जहां कल दहलाने वाले धमाके हुए. धमाके में 100 से ज्यादा लोग मारे गए. अब भी आतंकी हमले का अलर्ट है लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर लोगों को जमावड़ा कम नहीं हुआ है. तालिबान राज का ऐसा खौफ है कि मौत का डर भी निकल गया. आजतक लगातार खतरों के सामने डटा हुआ है. देखें काबुल एयरपोर्ट से मौजूदा हालात पर ग्राउंड रिपोर्ट.
Ever since the Taliban captured Afghanistan, people started running towards the airport to save their lives. After the blast, there is fear of death at the airport. But it seems like people of more afraid of the Taliban than they are of death. There is still an alert of a terrorist attack but the gathering at Kabul airport has not reduced. Watch ground report on the current situation from Kabul Airport.