एक डाकू ने बैंक को लगभग लूट ही लिया था. अमेरिका के विस्कोंसिन शहर के बैंक में घुसे  उस डाकू को भरपूर माल हाथ लगा था. लेकिन उसका खेल चौपट हो गया. उस बैंक में मौजूद अपनी बीवी को बचाने के लिए एक शख्स सीधे डाकू से ही भिड़ गया.