भारत ने पाकिस्तान से साफ कह दिया कि, जब तक वो सीमा पार आतंकवाद को नहीं रोकेगा, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी इसलिए आज भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बिलावल भुट्टो के साथ अलग से कोई बातचीत नहीं की. लेकिन तमाम सीमा विवाद के बावजूद एस. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री के साथ एक अलग से बैठक की और उनके साथ खुशी-खुशी फोटो भी खिंचवाई.
S Jaishankar accused the Pakistani foreign minister Bilawal Bhutto Zardari of being a 'promoter, justifier and a spokesperson of a terror industry' after a meeting of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) witnessed a face-off between the two sides.