जॉर्जिया के सवन्ना में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक वेयरहाउस में अचानक ही आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई और पूरा वेयरहाउस आग की लपटों से घिर गया. आग ने वेयरहाउस में रखे पांच हजार 600 टन रबर के अपनी चपेट में ले लिया था...जिसकी वजह से इसने विकराल रूप धारण कर लिया.