scorecardresearch
 
Advertisement

Firing in America: श‍िकागो में फायर‍िंग, मची चीख-पुकार, भागते नजर आए लोग, देखें

Firing in America: श‍िकागो में फायर‍िंग, मची चीख-पुकार, भागते नजर आए लोग, देखें

अमेरिका के शिकागो में सोमवार को फ्रीडम परेड निकाली जा रही थी, जिसके बीच अचानक से वहां गोलियां चलने लगीं. परेड में फायरिंग के बाद सारे लोग यहां-वहां भागने लगे. इस फायरिंग की वजह अभी मालूम नहीं चली है. अमेरिक के प्रशासन ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाला और शूटिंग वाली जगह से दूर रहने की अपील की. अमेरिका में हाल ही में एक और शूटिंग का मामला सामने आया था. पुलिस की टीमें अपना काम कर रही हैं और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं. देखें वीडियो.

A firing in America's Chicago took place on Monday during the Freedom Parade. A video has surfaced on social media, in which it can be seen that suddenly shooting started and people were running here and there. After shooting, a ruckus was created. Watch this video.

Advertisement
Advertisement