अमेरिका के अल्बामा यूर्निवर्सिटी में एक महिला प्रोफेसर ने अंधाधुंध फायरिंग कर बॉयोलॉजिकल डिपार्टमेंट के चेयरमेन गोपी के पोडिला की हत्या कर दी जो एक भारतीय हैं. यूनिर्वसिटी की फेकल्टी बैठक में शूट आउट करने वाली महिला प्रोफेसर एमी बिशॉप बॉयोलॉजिकल डिपार्टमेंट के चेयरमेन गोपी के पोडिला से कुछ कोर्सेस को लेकर नाराज थी.