scorecardresearch
 
Advertisement

सफल रही QUAD देशों की पहली बैठक, PM Modi ने China के खिलाफ अभियान का किया जिक्र

सफल रही QUAD देशों की पहली बैठक, PM Modi ने China के खिलाफ अभियान का किया जिक्र

व्हाइट हाउस में क्वाड देशों की पहली बैठक बेहद कामयाब रही. भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने इंडो पेसिफिक क्षेत्र में आपसी सहयोग, समृद्धि और शक्ति संतुलन को लेकर चर्चा की. बैठक में कोरोना महामारी की चुनौतियो, वैक्सीन के उत्पादन को लेकर भी बात हुई पीएम मोदी ने कहा- क्वाड दुनिया इंडो पैसिफिक क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए काम करेगा. पीएम मोदी ने कहा- कोरोना महामारी के दौरान आपसी सहयोग की जरूरत ज्यादा महसूस की गई. क्वाड की बैठक में चीन के बढ़ते सैन्य दखल के साथ अफगानिस्तान के बदले राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई. पाकिस्तान और तालिबान के रिश्तों पर चारों देशों ने लंबी बात की. पीएम मोदी ने इस बैठक में चीन के खिलाफ क्लीन ऐप अभियान का भी जिक्र किया. देखें दुनिया सुपरफास्ट.

The first meeting of the Quad countries at the White House was a huge success. India, America, Australia, and Japan discussed mutual cooperation, prosperity, and balance of power in the Indo-Pacific region. In the meeting, along with the increasing military intervention of China, the political situation in Afghanistan was also discussed. PM Modi also mentioned the Clean App campaign against China. Watch world news.

Advertisement
Advertisement