ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब House of Commons में सभी दलों ने रमज़ान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया. इससे पहले हर साल ये आयोजन Speaker House में होता था, लेकिन पहली बार ब्रिटेन की सरकार ने वहां की संसद में ये इफ्तार पार्टी दी.