हैरी पॉटर सीरीज की आखिरी फिल्म हैरी पॉटर एंड डेथली हैलोज पार्ट 2 देखने के लिए लंदन के ट्रैफल्गर स्केवयर में हजारों की भीड़ जमा हुई. हैरी पॉटर के ये दीवाने दुनिया भर से यहां आए थे. लंदन की बारिश के बावजूद इनका उत्साह देखते ही बन रहा था.