विदेशों में भी कई जगहों पर लोग तूफानी बारिश से बेजार है. स्पेन के एक शहर में तो ऐसा दिख रहा जैसे दरिया शहर में घुस आया हो. यहां पूरा शहर पानी में डूब गया. उधर चीन में भी एक प्रांत में बाढ ने कहर बरपा दिया है. एक विशाल पुल बाढ की वजह से गिर गया. देखें ये वीडियो.