scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस ने पूरी तरह बर्बाद किया एंटोनोव एयरपोर्ट, देखें

Russia-Ukraine War: रूस ने पूरी तरह बर्बाद किया एंटोनोव एयरपोर्ट, देखें

जंग के 38वें दिन रूसी सेना ने मारियूपोल पर हमले और तेज कर दिए हैं. रूसी मिसाइल हमले में मारियूपोल पूरी तरह बर्बाद हो गया है. वहीं खारकीव में भी भीषण जंग जारी है. यूक्रेनी फौज ने रूस के कई टैंक तबाह कर दिए हैं. जबकि रूसी हवाई हमले में खारकीव शहर की कई इमारते खंडहर बन गई हैं. वहीं यूक्रेन ने दावा किया है राजधानी कीव दोबारा उनकी पकड़ में आ गया है. यूक्रेनी फौज ने रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया है. उधर एंटोनोव एयरपोर्ट को रूस ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.

Russia's invasion of Ukraine entered its 38th day on Saturday, Antonov Airport has been completely destroyed by Russia. Watch the video.

Advertisement
Advertisement