पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है... यानी अब 5 साल तक इमरान खान कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. दरअसल ईसीपी ने इमरान खान को तोशाखाना मामले में भ्रष्टचार का दोषी पाया है. साथ ही साथ ईसीपी ने ये भी साफ कर दिया है कि इमरान खान अब संसद के सदस्य नहीं रहेंगे. ईसीपी के फैसले के अनुसार, इमरान खान के खिलाफ भ्रष्ट आचरण के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.