पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी अभी टली नहीं है. पुलिस एक बार फिर लाहौर में इमरान खान के घर के पास इकट्ठा होना शुरु हो गई है. इमरान के समर्थकों से निपटने के लिए जमान पार्क आवास के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर शिपिंग कंटेनर रखे गए हैं. इस बीच पूर्व पीएम के समर्थक एक बार फिर से उनके आवास के पास पहुंचने लगे हैं.