फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक पूर्व इंस्पेक्टर र्टोनाल्टो ने एम 16 राइफल की नोंक पर कुछ टूरिस्टों को बंधक बना लिया. यह टूरिस्ट बस में सवार थे. इंस्पेक्टर ने यह कदम अपनी बर्खास्तगी से नाराज होकर उठाया था.