scorecardresearch
 
Advertisement

इस्लामाबाद HC ने अरेस्ट पर लगाई रोक, लाहौर कोर्ट के सामने कल इमरान खान होंगे पेश

इस्लामाबाद HC ने अरेस्ट पर लगाई रोक, लाहौर कोर्ट के सामने कल इमरान खान होंगे पेश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर लाहौर में बवाल मचा हुआ है. इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश पिछले 19 घंटे से जारी है, उनके समर्थकों के भारी विरोध के चलते पुलिस उन्‍हें पकड़ नहीं पाई है. इस बीच इमरान खान ने दावा है कि पुलिस की "असली मंशा" उन्‍हें अगवा करके उनकी हत्‍या करना है और गिरफ्तारी की योजना "महज ढोंग" थी.

Advertisement
Advertisement