ट्रंप के आते ही दुनिया के रणनीतिक हालात बदलने लगे हैं. फ्रांस ने कहा कि यूरोप को अपने भाग्य की बागडोर खुद संभालनी चाहिए.फ्रांस सरकार की प्रवक्ता ने आज ये बयान उसी वक्त दे दिया जब चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब पहुंच रहे थे. फ्रांस ने कहा है, “हमें खुद से ये नहीं पूछना चाहिए कि अमेरिका क्या करेगा, बल्कि ये पूछना चाहिए कि यूरोप क्या करने में सक्षम है. कई प्रमुख क्षेत्रों - रक्षा, औद्योगिक सुधार, डीकार्बोनाइजेशन - में हमें अपने भाग्य की बागडोर खुद संभालनी चाहिए.