scorecardresearch
 
Advertisement

आतंक पर फ्रांस का बड़ा पलटवार, माली में ऑपरेशन चलाकर 50 आतंकियों को किया ढेर

आतंक पर फ्रांस का बड़ा पलटवार, माली में ऑपरेशन चलाकर 50 आतंकियों को किया ढेर

फ्रांस की सेना ने माली में आतंकी संगठन अलकायदा के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है और 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. जबकि 4 आतंकी पकड़े भी गए हैं. फ्रांस सरकार ने इस हमले की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को फ्रांस सेना के जवानों ने माली में ये कार्रवाई की. आपको बता दें कि इस एक्शन से एक दिन पहले ही फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च में 3 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. देखें वीडियो.

The French government on Monday said its forces had killed more than 50 jihadists aligned to al-Qaeda in air strikes in central Mali. The offensive took place on Friday in an area near the borders of Burkina Faso and Niger, where government troops are struggling to rout an Islamic insurgency, French Defence Minister Florence Parly said after meeting members of Mali's transitional government. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement