कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को स्पेन के राजा और रानी का एक अलग अंदाज में अभिवादन किया. इमैनुएल ने नमस्ते के साथ दोनों का स्वागत किया. बता दें कि चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना का कहर चीन में तो कम हो रहा है, जबकि दुनिया के दूसरे देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से दुनिया में मौत का आंकड़ा 4600 के पार पहुंच चुका है. वीडियो देखें.