जापान में फिर भूकंप आया है. रिक्टर पैमाने 6.5 की तीव्रता वाला ये भूकंप सोमवार को तड़के महसूस किया गया है, जिससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई, लेकिन तुरंत उसे वापस भी ले लिया गया. इससे फुकुशिमा और सेनदई शहर की इमारतें हिल गईं.