सब कुछ पलक झपकते ही तबाह हो गया. जिस घरौंदे को बनाने में सालों लग जाते हैं उसे कुदरत ने चंद लम्हों में जमींदोज कर दिया. लोग जान बचाने के लिए भागते रहे. चिल्लाते रहे. लेकिन मौत ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 10 सेकंड में इस धरती ने तबाही का वो मंजर देखा जिसे पिछले पचास सालों में नहीं देखा गया था. उगते सूरज के देश जापान में सुनामी का अंधेरा छाया है.