हंगरी में लाल सैलाब से मचा हुआ है हाहाकार. लाल सैलाब से हजारों लोग बेघर हो गए है 4 की मौत हो गई है जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल है. एक फेक्ट्री से निकला लाल केमिकल अब तीन जिलों के साथ आसपास की नदियों तक पहुंच गया है जिससे मछलियां मर रही है.