scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

PM मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका में हैं. गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री ने यहां पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे पिछले काफी समय से अच्छे दोस्त हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर कहा कि जिस गर्मजोशी के साथ जापानी सरकार ने मेरा और मेरी टीम का स्वागत किया, इसके लिए धन्यवाद. जब भारत में चुनावी नतीजे आए थे, तब जापान ने ही सबसे पहले बधाई दी थी.  उन्होंने यहां पर बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आने वाले अक्टूबर में जापान का दौरा करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi met with his Japanese counterpart Shinzo Abe on the sidelines of the G20 Summit in Osaka Prefecture in Japan on Thursday. Abe offered his hearty congratulations to PM Modi for his overwhelming win in the recent elections. Next time it is my turn to visit India and I am looking forward to my visit, said the Prime Minister of Japan.

Advertisement
Advertisement