अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला पूरी दुनिया में गरमा गया है. तमाम देशों में पुलिस की ज्यादती के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका के तमाम राज्यों में प्रदर्शनकारी सड़क पर हैं. अमेरिका से निकल कर ये मामला अब दुनिया के कई अन्य हिस्सों तक पुहंच गया है. ग्रीस की राजधानी में एथेंस में भी जॉर्ज फ्लायड का मामला उठने लगा है. बुधवार को एथेंस में प्रदर्शनकारियों की भीड़ हिंसक हो गई और अमेरिका एंबेसी पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. देखें वीडियो.
Protest for the justice of racism death of George Floyd sparks in the different countries of the world. On Wednesday, in the Greece capital Athens, demonstrators hurls petrol bomb at the US embassy. Protestors chant Black Lives Matter, Rise Up In Every State in the solidarity. Watch the video to know more.